Menu
blogid : 11587 postid : 13

माँ बाप का भय

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

आज हम लडकियों के पैदा होने पर तमाम चिंताओंपर जो विचार देते हैं ,उनका इन बेटियों पर क्या बुरा असर यह नहीं पड़ता है की वे दोयम दर्जे की हैं?लड़कियों की चिंता सिर्फ यह है की समाज के टपोरी ,बेवडे,लम्पट,आवारा,लोफर और गुंडे किस्मके लोग उनका जीना हीनही, आना जाना भी हराम कर देते हैं.और हमारी कमजोरी यह है की किसी लड़की को किसी के द्वारा परेशान होते देखने पर हम मुंह उधर कर चल देते हैं जिससे इन गुंडों के हौसले बढ़ते है.जैसाकि अभी हाल की गौहाटी की घटना से जानते हैं.यदि राहगीर इन का विरोध करने को हर समय तैयार रहें तो क्या मजाल की कोई मवाली ऐसा करने की हिम्मत जुटा सके? बस माँ बापकी यही चिंता है बेटी के पैदा होने पर.आजकल अब दहेज़ की बात तो नहीं है पर जवान होने तक उसे संभालना ही मुश्किल हो रहा है माँ बाप को.!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply