Menu
blogid : 11587 postid : 91

देश की राजनैतिक स्थिति

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

आजकल देश की स्थिति अस्थिर सी है ,यह चिता का विषय है.इस समय बी जे पी अपने कर्मो से मारी हुयी है, कारण की जहां पार्टी में लिहाज था ,हया थी, अब कनिष्ठ व वरिष्ठ का कोई लिहाज नहीं रहा . लायक व सेनिओर नेता को जब नजरअंदाज करेंगे तो यही हाल होना ही है.इसलिए शेर की तरह दहाड़ने वाले नेता राजनाथ,सुशीमा,अरुण अब भीगी बिल्ली बन गए है.जोशी जी का तो जोश न था नहीं है,यह उनके अंदरुनी कलह का ही नतीजा है जो सब जानते है. आडवानी का ब्लॉग सही बयान करग्या है, इसलिये अब लगता है की मोदी जिसे ‘मोती’ कहने लगे थे ,वे भी किसी जगह के नहीं रह पायेंगे? इस पार्टी का सत्यानाश करने में संघ ही जिम्मेदार है जिसने गडकरी को आगे किया.इस तरह कांग्रेस के बाद अब बी जे पी तो मरी गयी सी है. कांग्रेस चारों तरफ से हो रहे वारों से घायल है,वह सिसक रही है!यदिअगले चुनाव में हार भी गयी और मुलायम कठोर होकर आ भी गए तो उसे ये सब मिलकर थका देंगे , सो वह भी कोई करतब नहीं दिखा सकेंगे!
अब जनता के विशवास को लेकर चलने वाले अन्ना और रामदेव को तो ये घाघ दौड़ा दौड़ा कर थका देंगे,यह आप लोग देख ही चुके हैं, या जेलों में ही सड़ा देंगे.तो सवाल है की क्या होगा इस देश का? अब सिविल वार ही एक विकल्प बचा है जिसमे पढ़े लिखे और गरीब ही मारे जाने है, बाकी ये देश को डुबोने वाले तो बच ही जायेंगे! हम सब पता नहीं चिंतित क्यों नहीं हैं? हाँ ऐसा करके भी क्या कर लेंगे?
बी जे पी है मरी हुयी,कांग्रेस है घायल
और कोई है नहीं जो पहने पायल!!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply