Menu
blogid : 11587 postid : 177

रा० दलों के कदमों के बारे में जनता की सोच- jaagaran juction forum

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

सरकार के हर कदम के बारे में अलग अलग विचार आते हैं और उस पर सभी अपने अपने विचार देते हैं,इसी तरह उनकी आलोचना भी होती है , सराहना भी.जिसमे पक्ष और विपक्ष में विचार सुनने को मिलते हैं!जैसे अभी सरकार का ऍफ़.दी .आई . का फैसला जिसमे जनता ने इसे सही और गलत बताया ,.पता नहीं कौन से विचार सही है और कौन से गलत ,यह तो भविष्य के गर्भ में ही है! पर विरोधी दलों द्वारा अभी बंद के फैसले ( जिसमे पेट्रोल और गैस के दामों की बात छोड़ दे ) , को किसी भी प्रकार से, किसी भी व्यक्ति ने सही नहीं बताया? सब ने कहा की यह तो जनता के हित में नहीं हुआ?, फिर इस तरह के फैसले पर क्यों जनता के लोग चल देते हैं इस मुहीम का साथ देने? क्या महंगाई ने जनता की सोच को कुंद कर दिया है? या लोगों ने सोचना ही बंद कर दिया है ,मै कहना चाहता हूँ की जनता अगर इस बंद को सही न ठहरा कर इस मुहीम का साथ न देती तो जनता के इस बड़े नुकसान को बचाया जा सक्कता था,भवीष्य में हमें सोचना होगा की बंद का साथ देना ,उसमे शामिल होना ही बंद कर दें!यही समय की मांग है!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply