Menu
blogid : 11587 postid : 248

सतपाल या झूठपाल ?

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

अगले महीने हरिद्वार से कांग्रेस सांसद श्री सतपाल जी के बेटे की शादी हो रही है! यह शादी इसकी भव्यता के कारण चर्चा में है,क्यों न हो ? आखिरकार सांसद और योगी, संत जो है सतपाल जी महाराज? और फिर रूलिंग पार्टी के सांसद ? कोई मखौल थोड़ी है? क्या एक बाप के मन में कोई भावनाए नहीं है की अपने बेटे की शादी शाही धूम- धाम से करे ? अरे लोगों क्या मालूम की संत हैं तो क्या हम बाप पहले है! और संत, साधू बाद में! फिर एक और भी तो हमारा गुण है की सांसद है जो! खूब ठाठ से शादी नहीं करेंगे तो क्या सोनिया और पी.एम् के सिवाय अन्य मंत्री और सांसद कैसे आयेंगे? भव्यता में कोई कमी नहीं होगी! शराब,कबाब रोशनी ऐसी की लोग याद रखेंगे! यही तो अब आदर्श रह गया है हमारे नेताओं का! अरे भाई क्या कोई कह सकता है की किसी चीज की कमी थी सतपाल के बेटे की शादी मे? तो महाराज जी को इसका तो ख्याल रखना ही होगा फिर शादी कोई बार-बार थोड़े ही होती है? हमने कोई गबन तो किया नहीं है न ही कोई घपला किया है अगर किया होता तो क्या सलमान खुर्शीद,राजा,कलमाडी व अन्यों की तरह नाम नहीं आता अखबारों में? फिर हमारा नाम ही सतपाल जी और साथ में महाराज भी लिखा है! प्रवचनों में हमने कभी विमल जी की तरह तो हाथ घुमाकर कोई घड़ी निकालकर चमत्कार तो दिखाया नहीं है! की झटके से पैसा कमाया हो! हमारे खून पसीने और मेहनत का पैसा जो है हम करेंगे शाही ठाठ से शादी!
हमारे समाज में इन तथाकथित महाराज,साधू, संन्यासियों को क्या हो गया है एक तरफ तो आदर्श की बातें करते है फिर यह सब, कैसा न विरोधभास है? कोई जनता को दवाईयां बेचकर धन कमा रहा है कोई अन्यत्र तरीका अपना कर! हो न हो सतपाल ने सिखाया है बाबाओं को राजनीती में आओ,पैसे के अलावा नाम और यश भी कमाओ, गलत काम तो हो ही जाते है आदमी से बेटों और बेटियों से, फिर पहुँच होने से ही तो उन्हें बचा सकेंगे! इसलिये शादी में भव्यता लानी पडती है वरना बड़े-बड़े लोग नहीं आ पायेंगे!
हमारी कथनी और करनी में समानता नहीं होनी चाहीये मेरा नाम झूठपाल तो है नहीं, सतपाल की बातों को तो सभी सच्च ही कहेंगे न?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply