Menu
blogid : 11587 postid : 265

“बिग बॉस”: क्या सन्देश,क्या है उद्देश्य?

सपाटबयानी
सपाटबयानी
  • 182 Posts
  • 458 Comments

‘कलर्स चैनल” पर दिखाया जाने वाला टीवी सीरीअल ‘बिग बॉस’ बहुत ही प्रसिद्धि पर बताया और कहा जाता है,किस बात और किस ‘थीम’ या ‘सन्देश’ के लिए इतना महत्व दिया जा रहा है, नहीं मालूम हो पाता? यह सीरियल क्या बताना चाहता है, क्या है इसका उद्देश्य नहीं मालूम पड़ता है! इसके काम करने वालो में सलमान खान जैसे सुपर स्टार जब है तो कोई तो काम की बात या ‘थीम’ तो होना ही चाहीये पर ऐसा लगता ही नहीं है! यह क्या सन्देश देना चाहता है,क्या कहना चाहता है नहीं मालूम पड़ता!
अब इसमे पूर्व किरकेटर और बी.जे.पी.के सांसद नव जोत सिद्धू भी अपना जोहर दिखाने को आने लगे है, जो मात्र जोर-जोर से हँसने के लिए ही रखे गए हैं! इन्हें साथी कलाकार सिद्धू ‘पाजी’ ( भाजी ,पंजाबी में भाई जी ) कह कर आदर देते देखे गए है! अब वे ‘भाजी’ कम ‘पाजी’ ही ज्यादा लगते है! इसमे एक घर में रहकर ४ -५ कलाकार खाना बनाने और खाने के सिवाय लड़ते हुए दिखाए जाते है किसलिए मालूम ही नहीं पड़ता? सिद्धू ‘पाजी’ इससे पहले ‘लाफ्टर’ प्रोग्राम में आते थे और निर्णायक के रूप में कम एक ‘विदूषक’ के रूप में ज्यादा ही रह कर बिना बात हसते ही रहते थे! इनके साथी निर्णायक भी शायद इनके हसने को देख कर सोचने पर विवश होते होंगे की यह ‘पाजी’ बिना बात के हंस क्यों और कैसे रहा है? पर उनके सांसद का रुतवा जो है कोई कुछ कहने की हिम्मत कैसे कर सकता है? फिल्मो और सीरीअल के शौक़ीन ‘ब्लोगर्स’ यदि इस पर किसी तरह का प्रकाश डाल सके तो हमारी जानकारी में इजाफा हो सकेगा!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply